Mumbai/Sanjay Bhusan Patiyala : सुपर हिट बॉलीवुड सॉन्ग इश्क बुलावा, तूती बोले वेडिंग दी, उंगली पे नचाले फेम पंजाबी पॉप सिंगर शिप्रा गोयल पहली बार भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव के साथ बॉलीवुड गाना ‘रोमांटिक राजा’ से धमाल मचाने को तैयार हैं। इस गाने का पोस्टर आज जारी कर दिया गया है। हिट मशीन का यह गाना 17 दिसंबर को रिलीज होगा। इस गाने पर सबों की नज़र होगी, क्योंकि इस बार कोरियोग्राफर मुद्दसर खान भोजपुरी और पंजाबी सिंगर को लेकर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले ही हिंदी गाने से तहलका मचाने की तैयारी की है। मालूम हो कि मुद्दसर खान, बॉलीवुड के भाई सलमान खान के कोरियोग्राफर रह चुके हैं।
Khesarilal Yadav New Song’Romantic Raja’ with Shipra Goyal
खेसारीलाल यादव के साथ पहली बार पंजाबी सिंगर शिप्रा गोयल ने गाया हिंदी गाना 'रोमांटिक राजा', 17 दिसंबर को होगा रिलीज*