रिकॉर्ड मशीन, पॉवर स्टार पवन सिंह का रुतबा ऐसा है कि चाहे उनकी फ़िल्म हो या उनके गाने हों रिलीज होते ही यूटयूब पर हंगामा मचा देते हैं,उनके सांग यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाते हैं,पवन सिंह का नया गाना लेलS रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है,इस गाने का टीज़र आते ही लोग गाने का इंतजार कर रहे थे,जैसे ही गाना आउट किया गया यह कुछ घंटो में लाखों व्यूज क्रॉस कर गया है,सोशल मीडिया पर भोजपुरिया दर्शको द्वारा यह काफी पसंद किया जा रहा है,जिसमे पवन सिंह का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है,उनके साथ अदाकारा शिल्पी राघवानी का अंदाज खूबसूरत दिख रहा है,यह गाना पीआरए फिल्म्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है,यह वीडियो खूब भव्य रूप से पिक्चराइज किया गया ह।
Watch On This Link
क्या खाश है
इसके खूबसूरत गीत लिखे हैं रौशन सिंह विश्वास ने और म्यूज़िक दिया है प्रियांशू सिंह ने इस गीत में पवन सिंह के अपोज़िट अभिनेत्री शिल्पी राघवानी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं,सांग में पवन सिंह का एक स्मार्ट लुक दिख रहा है, इस बेहतरीन वीडियो को डायरेक्ट किया है रवि पंडित ने, जी हां वही रवि पंडित, जिन्होंने पावर स्टार पवन सिंह के साथ पुदिना आ आ आ जैसा सुपर डुपर हिट गाना किया था,पवन सिंह के गाने लेलs को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है यह गाना ब्लॉकबस्टर सिद्ध हुआ है,गाना यूटयूब और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है,गाने के कोरियोग्राफर रितिक आरा हैं एडिटर दीपक पंडित हैं प्रोड्यूसर राजीव रंजन सिंह, को ऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह हैं।