Mumbai/Ramchandra : समर सिंह इसमें बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं, गाने को बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है,गाने में उनके डांस स्टेप्स और मूव्स दर्शकों को मदहोश करने वाले हैं,समर सिंह के इस सांग में करिश्मा वाकई बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, वहीं समर सिंह भी अपने लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं,उनके फैन्स के लिए यह गाना एक तोहफा है।
देसी स्टार समर सिंह का ब्लॉकबस्टर भोजपुरी गीत “भोरे ले” ने मचाया धमाल
देसी स्टार समर सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का ही परिणाम है कि रिलीज होते ही उनके गाने ब्लॉकबस्टर सांग की लिस्ट में शामिल होते हैं। समर सिंह और करिश्मा पर फिल्माया गया ब्लास्ट सांग "भोरे ले" पीहू म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही छा गया है। इस वीडियो सांग को खूब पसंद किया जा रहा है और इसे काफी व्यूज मिल गए हैं। समर सिंह के इस ब्लॉकबस्टर सांग में उन का देसी अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है वहीं करिश्मा शार्ट ड्रेस और अपने ग्लैमर के तड़के से करिश्मा कर रही हैं।