अरविन्द अकेला कल्लू की ‘छम्मक छल्लो’ बनी आकांक्षा दूबे, शिल्पी राज की आवाज ने भी दिखाया जौहर
भव्य पैमाने पर निर्मित किया गया वीडियो सांग छम्मक छल्लो में कल्लू और आकांक्षा का गज़ब का कोडिनेशन दिखाई दे रहा है,उसी पर गाने में शिल्पी राज की आवाज का होना सोने पे सुहागा जैसी बात है,ऐसे थोड़ी शिल्पी राज को ट्रेंडिंग सिंगर कहा जाता है,उनके गाये हुआ गाने मिलेनियम क्लब में जाकर धमाल मचाते हैं।